संदेहास्पद स्थिति में अधेड़ की मौत

गढ़पुरा-बखरी पथ पर मिला शवतसवीर- घटनास्थल पर उमड़ी भीड़.तसवीर-1गढ़पुरा . थाना क्षेत्र केे गढ़पुरा बाजार स्थित वार्ड संख्या आठ से बुधवार की रात्रि में एक अधेड़ की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, गढ़पुरा निवासी 55 वर्षीय सुरेश महतो हर दिन भी भांति अपने घर के पीछे में बने डेरा पर सोया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 5:04 PM

गढ़पुरा-बखरी पथ पर मिला शवतसवीर- घटनास्थल पर उमड़ी भीड़.तसवीर-1गढ़पुरा . थाना क्षेत्र केे गढ़पुरा बाजार स्थित वार्ड संख्या आठ से बुधवार की रात्रि में एक अधेड़ की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, गढ़पुरा निवासी 55 वर्षीय सुरेश महतो हर दिन भी भांति अपने घर के पीछे में बने डेरा पर सोया था. देर रात्रि में उसका शव गढ़पुरा-बखरी पथ पर अभिलाषा स्टूडियो के पास देखा गया तो सनसनी फैल गयी. घटना की खबर गुरुवार की सुबह आग की तरह फैल गयी. लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह भी अपने दल-बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बखरी के डीएसपी विरेंद्र कुमार भी गढ़पुरा में पहुंच कर मृतक की पत्नी व परिजनों का बयान कलमबंद किया. इस घटना के बाद से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं. थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक की पत्नी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. मामला जो भी हो उक्त कांड का उद्भेदन करना पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही घटना का खुलासा हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version