बिजली बिल जमा, बिजली चोरी की प्राथमिकी
गढ़हारा . सहायक थाना, गढ़हारा के अंतर्गत बरौनी विद्युत विभाग की गलती से बिजली बिल जमा करने के बाद भी उपभोक्ता पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, बिजली जांच अभियान के दौरान राजवाड़ा निवासी रामसेवक सिंह पर कनीय अभियंता नीतीश कुमार ने बिजली चोरी करने के आरोप में गढ़हारा ओपी में रामसेवक […]
गढ़हारा . सहायक थाना, गढ़हारा के अंतर्गत बरौनी विद्युत विभाग की गलती से बिजली बिल जमा करने के बाद भी उपभोक्ता पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, बिजली जांच अभियान के दौरान राजवाड़ा निवासी रामसेवक सिंह पर कनीय अभियंता नीतीश कुमार ने बिजली चोरी करने के आरोप में गढ़हारा ओपी में रामसेवक सिंह को नामजद करते हुए 46 हजार, 773 रुपये का जुर्माना किया है. दिलचस्प पहलू यह है कि नामजद आरोपित रामसेवक सिंह 15 अप्रैल, 15 को 19 हजार, 330 रुपये जमा किये हैं. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उपभोक्ताओं को मानसिक व आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ रहा है. पीडि़त उपभोक्ता ने बताया कि बिजली बिल के मुताबिक रुपये जमा कर दिये हैं. अवैध वसूली नहीं देने के कारण जबरन बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी. इसकी कांड संख्या 194/15 दर्ज है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पूनम सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.