पहले दिन एक भी अभ्यर्थी ने नहीं भरा परचा
बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव के लिए नामांकन शुरू , तसवीर- नामांकन की प्रतीक्षा में बैठे पदाधिकारीतसवीर-3बेगूसराय (नगर). बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव के लिए गुरुवार से समाहरणालय परिसर में नामांकन भरने का कार्य शुरू हो गया. नामांकन के पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने परचा दाखिल नहीं किया. सदर एसडीओ विनय कुमार राय समेत अन्य पदाधिकारी प्रत्याशियों की […]
बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव के लिए नामांकन शुरू , तसवीर- नामांकन की प्रतीक्षा में बैठे पदाधिकारीतसवीर-3बेगूसराय (नगर). बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव के लिए गुरुवार से समाहरणालय परिसर में नामांकन भरने का कार्य शुरू हो गया. नामांकन के पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने परचा दाखिल नहीं किया. सदर एसडीओ विनय कुमार राय समेत अन्य पदाधिकारी प्रत्याशियों की प्रतीक्षा करते रहे. एमएलसी चुनाव के नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं. चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 18 जून है. कयास लगाया जा रहा है कि 15 से 18 तक नामांकन करनेवाले अभ्यर्थियों की गहमागहमी रहेगी. अभी तक पांच उम्मीदवारों ने इस चुनाव के लिए नामांकन हेतु परचा लिया है. उनमें रजनीश कुमार,डॉ संजीव कुमार, उषा सहनी, बबिता देवी एवं संजीव कुमार सिंह शामिल हैं. नामांकन को लेकर जिला प्रशासन जहां पूरी तैयारी में है, वहीं चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सरगरमी तेज हो गयी है.