कार्यशाला लोगों के लिए लाभकारी होगी

बेगूसराय(नगर) : जीडी कॉलेज में राष्ट्रीय परीक्षण सेवा भारत भारतीय भाषा संस्थान मैसूर एवं स्नातकोत्तर हिंदी विभाग जीडी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यशाला गुरुवार को संपन्न हो गयी. कार्यशाला के समन्वयक डॉ महेश प्रसाद सिन्हा ने तीन दिनों तक कार्यशाला में भाग लेनेवाले जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 7:08 AM
बेगूसराय(नगर) : जीडी कॉलेज में राष्ट्रीय परीक्षण सेवा भारत भारतीय भाषा संस्थान मैसूर एवं स्नातकोत्तर हिंदी विभाग जीडी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यशाला गुरुवार को संपन्न हो गयी.
कार्यशाला के समन्वयक डॉ महेश प्रसाद सिन्हा ने तीन दिनों तक कार्यशाला में भाग लेनेवाले जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य समेत अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला कोसफल बताया. कार्यशाला के अंतिम दिन शिक्षाविद् सव्रेश कुमार उपस्थित होकर इस कार्यशाला को ऐतिहासिक बताया.
कहा गया कि कार्यशाला लोगों के लिए लाभकारी होगी. समन्वयक डॉ महेश प्रसाद सिन्हा ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय भाषाओं में शिक्षा के विभिन्न स्तरों पर स्थानीय, क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय मानकों की स्थापना करना ही कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है.इस मौके पर मैसूर संस्थान के पदाधिकारियों के अलावा कॉलेज के प्राध्यापक व प्रतिभागी भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version