हत्या कर शव मिट्टी में गाड़ा

लालच व्यक्ति को इस कदर अंधा कर देती है कि उसे अपना-पराया का बोध भी नहीं होता है. सिर्फ एक भर सोना के लिए मंसूरचक थाने के आगापुर में एक विवाहिता को उसके ससुरालवालों ने पहले उसकी कर दी. बाद में शव को नदी के किनारे गड्ढा खोद कर उसमें गाड़ दिया. पुलिस ने त्वरित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 7:09 AM
लालच व्यक्ति को इस कदर अंधा कर देती है कि उसे अपना-पराया का बोध भी नहीं होता है. सिर्फ एक भर सोना के लिए मंसूरचक थाने के आगापुर में एक विवाहिता को उसके ससुरालवालों ने पहले उसकी कर दी.
बाद में शव को नदी के किनारे गड्ढा खोद कर उसमें गाड़ दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया. दो वर्ष पूर्व ही माला की शादी चुनचुन चौधरी से हुई थी.
मंसूरचक : महज एक भर सोना के जेवर के लिए ससुरालवालों ने एक विवाहिता की हत्या कर शव को मिट्टी में दफना दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार, आगापुर निवासी कमलेश्वरी चौधरी का पुत्र चुनचुन चौधरी की शादी दो वर्ष पूर्व बेगूसराय के मुफस्सिल थाने के सांख तरैया निवासी कमलदेव चौधरी की पुत्री माला कुमारी के साथ हुई थी.
लड़की के भाई धर्मेद्र चौधरी ने बताया कि शादी के बाद से उसकी बहन के साथ मारपीट की जाती थी. एक भर सोना मां-बाप से मांगने को कहा जाता था.
जब लड़की ससुरालवालों की बात नहीं मानने लगी तो गत सात जून 15 की रात में ही उसे मार कर बलान नदी के किनारे मिट्टी में गाड़ दिया. ससुरालवालों पर लड़की का पता बताने का दबाव बनाया तो उसे मार कर गाड़ देने की बात स्वीकारी. सूचना पाकर मंसूरचक थाने की पुलिस व बीडीओ डॉ अशोक कुमार चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंच कर चौकीदार के द्वारा मिट्टी खुदाई कर शव को निकाला गया. शव बरामद होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मां मरणी देवी की विलाप से माहौल गमगीन हो गया.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के पति व ससुर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका को दूधमुंहा बच्च है. अबोध बच्च लोगों को सिर्फ देख रहा था.समाचार प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.

Next Article

Exit mobile version