खरहट की टीम ने जमाया शील्ड पर कब्जा
साहेबपुरकमाल. स्व सतीश मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मेजबान खरहट की टीम ने मुंगेर टीम को शानदार पांच गोल से हरा कर शील्ड पर कब्जा कर लिया. फाइनल मैच का उद्घाटन विधायक सह पूर्व मंत्री श्री नारायण यादव ने किया. गुरुवार को मुंगेर और खरहट टीम के बीच खेले गये फाइनल मैच में […]
साहेबपुरकमाल. स्व सतीश मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मेजबान खरहट की टीम ने मुंगेर टीम को शानदार पांच गोल से हरा कर शील्ड पर कब्जा कर लिया. फाइनल मैच का उद्घाटन विधायक सह पूर्व मंत्री श्री नारायण यादव ने किया. गुरुवार को मुंगेर और खरहट टीम के बीच खेले गये फाइनल मैच में खरहट टीम के खिलाडि़यों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक गोल दागते हुए विपक्षी टीम को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया. इस कारण खरहट पांच शून्य से मैच को जीत लिया. आयोजक ने बेस्ट 22 का खिताब ब्रजेश कुमार और बेस्ट इलेवन का खिताब देवव्रत कुमार को दिया. खिलाडि़यों के बीच पुरस्कार वितरण करते हुए मुख्य अतिथि विधायक सह पूर्व मंत्री श्री नारायण यादव ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए खेल बहुत जरूरी है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि पढ़ने के साथ-साथ खेल को भी महत्व दें और रचनात्मक सोच से विकसित करें, तभी हमारा समाज सभ्य और सुसंस्कृत हो पायेगा. मौके पर उपप्रमुख वीरेंद्र यादव, पूर्व जिला पार्षद शिवजी सिंह, पंसस शिव शंकर सिंह, सरपंच जयजय राम यादव, कपिलदेव साह, भरत भूषण यादव, राजेंद्र यादव, कपिलदेव साह सहित अन्य कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.