ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग
बखरी (नगर). नगर पंचायत वार्ड 17 में एक माह में चौथी बार ट्रांसफॉर्मर जलने से नाराज लोगों ने विद्युत कर्मियों को नया ट्रांसफॉर्मर लगाने से रोक दिया. लोग ज्यादा क्षमतावाले ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने की मांग कर रहे हैं. लिहाजा विद्युत कर्मियों को ट्रांसफॉर्मर छोड़ वापस लौट जाना पड़ा. स्थानीय निवासी विनोद शर्मा, सुबोध सहनी, संजीत […]
बखरी (नगर). नगर पंचायत वार्ड 17 में एक माह में चौथी बार ट्रांसफॉर्मर जलने से नाराज लोगों ने विद्युत कर्मियों को नया ट्रांसफॉर्मर लगाने से रोक दिया. लोग ज्यादा क्षमतावाले ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने की मांग कर रहे हैं. लिहाजा विद्युत कर्मियों को ट्रांसफॉर्मर छोड़ वापस लौट जाना पड़ा. स्थानीय निवासी विनोद शर्मा, सुबोध सहनी, संजीत सहनी, रामजाने राय, ललित यादव, राजजपो यादव, राम शंकर पासवान, संतोष चौधरी आदि ने बताया कि एक सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर अत्यधिक लोड पड़ने के कारण बार-बार जल जाता है. बीते एक माह में चार बार ट्रांसफॉर्मर जल चुका है, तब विभाग के अधिकारियों ने अधिक क्षमतावाले ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने का आश्वासन दिया था, किंतु पुन: एक सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर चढ़ाने की तैयारी की जा रही थी. मुहल्लावासियों ने अविलंब दो सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है.