बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन तीन अभ्यर्थियों ने भरा परचा
तसवीर- नामांकन दाखिल करनेवाले प्रत्याशीतसवीर-1,2,3समाहरणालय परिसर में नामांकन को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त बेगूसराय (नगर). बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को तीन अभ्यर्थियों क्रमश: उषा सहनी, संजीव कुमार सिंह एवं बबिता देवी ने जिला निर्वाची पदाधिकारी सीमा त्रिपाठी के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया. बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव के […]
तसवीर- नामांकन दाखिल करनेवाले प्रत्याशीतसवीर-1,2,3समाहरणालय परिसर में नामांकन को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त बेगूसराय (नगर). बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को तीन अभ्यर्थियों क्रमश: उषा सहनी, संजीव कुमार सिंह एवं बबिता देवी ने जिला निर्वाची पदाधिकारी सीमा त्रिपाठी के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया. बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव के लिए परचा भरनेवाले अभ्यर्थियों में उषा सहनी जो पूर्व में विधान पार्षद रह चुकी है. वाम दल के द्वारा यह घोषित प्रत्याशी हैं. इसी तरह से बबिता देवी वर्तमान में बरौनी प्रखंड की प्रखंड प्रमुख पद पर काबिज हैं. इन्हें बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हम का समर्थन प्राप्त है. ज्ञात हो कि प्रमुख बबिता देवी कम समय में हम पार्टी से जुड़ कर सुर्खियों में आयी है. इसी तरह से संजीव प्रसाद सिंह बिहार मुखिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष हैं. श्री सिंह भाजपा से भी अपना संबंध रखते हैं हालांकि यह बिहार प्रदेश मुखिया संघ की ओर से घोषित प्रत्याशी हैं. नामांकन दाखिल करने के बाद बाहर खड़े तीनांे अभ्यर्थियों के समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशी का फूल-माला से स्वागत किया. बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव को लेकर समाहरणालय परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. सदर अनुमंडलाधिकारी विनय कुमार राय एवं अन्य पदाधिकारी नामांकन की हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए थे.