भाकपा ने निकाली प्रभातफेरी
मंसूरचक. भाकपा ने प्रखर किसान नेता अजीत सरकार की प्रतिमा के अनावरण को लेकर शुक्रवार को नयाटोल, भवानीपुर, सराय नूरपुर में प्रभातफेरी व जुलूस निकाला. उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कमेटी के सदस्य उमेश सिंह, रामखेलावन साह, शिवजी साह ने किया. 14 जून को पटना में अजीत सरकार के प्रतिमा अनावरण समारोह में मंसूरचक व […]
मंसूरचक. भाकपा ने प्रखर किसान नेता अजीत सरकार की प्रतिमा के अनावरण को लेकर शुक्रवार को नयाटोल, भवानीपुर, सराय नूरपुर में प्रभातफेरी व जुलूस निकाला. उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कमेटी के सदस्य उमेश सिंह, रामखेलावन साह, शिवजी साह ने किया. 14 जून को पटना में अजीत सरकार के प्रतिमा अनावरण समारोह में मंसूरचक व बछवाड़ा से अधिक-से-अधिक युवाओं को भाग लेने का आह्वान किया.