खाद कारखाना एक बार फिर उगलेगा धुआं !

बेगूसराय(नगर) : भारत सरकार के उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार 16 जून को बेगूसराय पहुंच रहे हैं. केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मंत्री के स्वागत को लेकर सोमवार को जिला भाजपा के अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 8:24 AM
बेगूसराय(नगर) : भारत सरकार के उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार 16 जून को बेगूसराय पहुंच रहे हैं. केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मंत्री के स्वागत को लेकर सोमवार को जिला भाजपा के अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी, जिसमें तैयारी के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्री का सैकड़ों मोटरसाइकिल काफिले के साथ भाजपा कार्यकर्ता मंत्री का स्वागत करेंगे.
इसके बाद मंत्री तेघड़ा विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे. इसके बाद मंत्री बंद पड़े बरौनी फर्टिलाइजर परिसर का निरीक्षण करेंगे.
बरौनी फर्टिलाइजर का निरीक्षण करने को लेकर जिले के लोगों में उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है. ज्ञात हो कि केंद्र सरकार के द्वारा बरौनी फर्टिलाइजर को गैस आधारित यूरिया कारखाना के चालू करने की स्वीकृति मिल गयी है. मंत्री के आने और निरीक्षण करने के बाद लोगों में एक बार फिर इस कारखाना को लेकर आशा की किरण जागृत हो रही है. जिले ही नहीं बिहार के लोगों को अब यह विश्वास हो रहा है कि बिहार का इकलौता खाद कारखाना आनेवाले समय में एक बार फिर धुंआ उगलेगा. भाजपा के लोग भी काफी उत्साहित हैं कि बरौनी फर्टिलाइजर को पुनर्जीवित करने का श्रेय केंद्र की भाजपा सरकार को मिलेगी.
ज्ञात हो कि बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कई बार लोकसभा के सदन में एवं पीएम से लेकर विभागीय मंत्री तक बेगूसराय और बिहार की इस मांग को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया था. इसी के तहत केंद्रीय उर्वरक व रसायन मंत्री के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह का वातावरण बना हुआ है.