Advertisement
रजनीश कुमार ने भरा परचा
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय-खगड़िया निकाय क्षेत्र से भाजपा-लोजपा एवं रालोसपा के संयुक्त उम्मीदवार रजनीश कुमार ने सोमवार को समाहरणालय में जिला निर्वाची पदाधिकारी सीमा त्रिपाठी के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया. इस मौके पर श्री कुमार ने कुल चार सेटों में परचा दाखिल किया. एनडीए के प्रत्याशी के नामांकन को लेकर सुबह से ही […]
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय-खगड़िया निकाय क्षेत्र से भाजपा-लोजपा एवं रालोसपा के संयुक्त उम्मीदवार रजनीश कुमार ने सोमवार को समाहरणालय में जिला निर्वाची पदाधिकारी सीमा त्रिपाठी के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया. इस मौके पर श्री कुमार ने कुल चार सेटों में परचा दाखिल किया.
एनडीए के प्रत्याशी के नामांकन को लेकर सुबह से ही हलचल तेज देखी जा रही थी. नामांकन के दौरान हानेवाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. श्री कुमार के साथ बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह, बेगूसराय नगर के विधायक सुरेंद्र मेहता, तेघड़ा के नगर विधायक ललन कुंवर, बखरी के विधायक रामानंद राम, भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह के अलावा अन्य कई नेता साथ में थे.
इससे पूर्व श्री कुमार के नामांकन में शरीक होने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह, भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जयकृष्ण झा समेत बड़ी संख्या में प्रदेश व जिला के एनडीए नेताओं ने भाग लिया. नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशी को बाहर खड़े समर्थकों ने फूल-माला से लाद दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement