गलत उद्घोषणा के कारण गयी जान

साहेबपुरकमाल स्टेशन पर बड़ा हादसा टला रेल उद्घोषणा को दुरुस्त बनाने की जरूरत यात्रियों को नहीं बरतनी होगी लापरवाही रेलवे कर्मचारियों को बरतनी होगी सावधानी बेगूसराय(नगर) : साहेबपुरकमाल स्टेशन पर सोमवार को जिस तरह की घटना घटी, उसमें दर्जनों लोगों की जान जा सकती थी. इस घटना को लेकर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 8:25 AM
साहेबपुरकमाल स्टेशन पर बड़ा हादसा टला
रेल उद्घोषणा को दुरुस्त बनाने की जरूरत
यात्रियों को नहीं बरतनी होगी लापरवाही
रेलवे कर्मचारियों को बरतनी होगी सावधानी
बेगूसराय(नगर) : साहेबपुरकमाल स्टेशन पर सोमवार को जिस तरह की घटना घटी, उसमें दर्जनों लोगों की जान जा सकती थी. इस घटना को लेकर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. रेल विभाग अपने आपको काफी सतर्कता बरतने का दावा करता है, लेकिन उसका दावा तब खोखला साबित होने लगता है जब रेलकर्मियों के द्वारा अपने कार्य के दौरान लापरवाही बरती जाती है.
रेलकर्मियों को हमेशा इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उसकी थोड़ी सी चूक कई घर को बरबाद कर सकता है. हालांकि, इसमें यात्रा ियों को भी लापरवाही नहीं बरतनी होगी. लाख कोशिश के बाद भी रेल यात्रा ी जान जोखिम में डाल कर अपनी यात्रा करते हैं. रेल गुमटी गिरा रहने के बाद जान को खतरे में डाल कर प्लेटफॉर्म को पार करने, गाड़ी नजदीक आने के बाद भी क्रॉसिंग पार करने आदि की अनदेखी रेलयात्रियों के द्वारा की जाती है. इसका नतीजा होता है कि आये दिन बड़ी संख्या में लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं.
लाइन पार कर रहे थे
बताया जाता है कि साहेबपुरकमाल स्टेशन अधीक्षक ने कटिहार-बरौनी सवारी गाड़ी के आने की खबर प्रसारित कर दी थी. इसके कारण कई यात्रा ी ट्रेन आने से पूर्व एक नंबर प्लेटफॉर्म से नीचे उतर कर लाइन पार करने लगे, जिसके कारण यात्रा ियों में आपाधापी मच गयी. इसी बीच अप से भी एक्सप्रेस ट्रेन आ धमकी. इसके कारण यात्रा ियों में भगदड़ मच गयी. इसी दौरान एक वृद्ध ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठा. अगर यात्रियों के द्वारा सतर्कता नहीं बरती गयी होती तो कई लोगों की लाश साहेबपुरकमाल स्टेशन पर बिछ जाती.
इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया. यात्रा ियों का कहना था कि रेल अधिकारियों व कर्मियों को अपने कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही का ख्याल नहीं रखना चाहिए. साहेबपुरकमाल की घटना से बेगूसराय के विभिन्न स्टेशनों पर रेलकर्मियों व अधिकारियों को सीख लेने की जरू रत है, ताकि रेल में सफर करनेवाले लोग सुरक्षित यात्रा कर सकें.

Next Article

Exit mobile version