Advertisement
पथराव के कारण स्टेशन परिसर में भगदड़, रेल को पहुंचायी भारी क्षति
साहेबपुरकमाल : सोमवार की सुबह साहेबपुरकमाल रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक यात्री की मौत हो जाने के विरोध में यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के समक्ष जम कर हंगामा किया. इस घटना के लिए स्टेशन अधीक्षक को जिम्मेवार बताते हुए रेलयात्री उसकी पिटाई करने पर उतावला थे. हालात […]
साहेबपुरकमाल : सोमवार की सुबह साहेबपुरकमाल रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक यात्री की मौत हो जाने के विरोध में यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के समक्ष जम कर हंगामा किया. इस घटना के लिए स्टेशन अधीक्षक को जिम्मेवार बताते हुए रेलयात्री उसकी पिटाई करने पर उतावला थे.
हालात बिगड़ते देख स्थानीय थाने की पुलिस ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में आमलोगों के प्रवेश करने पर रोक लगा रखी थी. इसी बीच उग्र होकर कुछ शरारती तत्वों ने कार्यालय पर पथराव करना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने जम कर तोड़-फोड़ की. आक्रोशित लोगों ने इंट-पत्थर से हमला कर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में लगी इलेक्ट्रॉनिक मशीन, उपकरण, कार्यालय का शीशा, खिड़की, दरवाजा, बोर्ड आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया. तोड़-फोड़ व पथराव के कारण करीब दो घंटे तक ट्रेनों का आवागमन ठप रहा. रोड़ेबाजी व पथराव से स्टेशन अधीक्षक और व अन्य कर्मी अपने को हुड़दंगियों से घिरे देख सुरक्षित स्थान पर छिप गये.
चारों तरफ भगदड़ मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. दुकानों को बंद कर दुकानदार भी भागने लगे. स्थिति को बेकाबू देख थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने लाठी चार्ज कर शरारती तत्वों को खदेड़ दिया. सूचना पाकर डंडारी व बलिया थानों की पुलिस भी पहुंच गयी. बीडीओ आनंद प्रकाश, सीओ, पुलिस निरीक्षक मो कलीम अंसारी, एएसपी बलिया कुमार आशीष आदि पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया.
शरारती तत्वों पर होगी कार्रवाई
साहेबपुरकमाल : स्टेशन परिसर में कुछ शरारती तत्वों द्वारा तोड़-फोड़ करने के बाद रेल अधिकारियों के नेतृत्व में क्षतिग्रस्त मशीन व उपकरणों की मरम्मत तुरंत करा दी गयी. अनुमान लगाया जा रहा है कि तोड़-फोड़ में हजारों की संपत्ति नष्ट हुई है. इसके साथ ही रेल परिचालन को भी प्रारंभ कर दिया गया.
रेलवे अधिकारियों का कहना है शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है. उनकी पहचान होते ही उन पर नियम सम्मत कार्रवाई की जायेगी. घटना के बाद करीब दो घंटे तक विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी रहीं. इस कारण गरमी के मारे यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement