ट्रेन की चपेट में आने से यात्रा ी की मौत पर स्टेशन पर हंगामा
साहेबपुरकमाल रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो जाने पर आक्रोशित यात्रियों स्टेशन पर जम कर रोड़ेबाजी कर हंगामा किया. नाराज लोगों ने स्टेशन कार्यालय में लगी मशीव व उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया. पथराव के कारण स्टेशन परिसर में भगदड़ मच गयी. स्टेशन प्रबंधक […]
साहेबपुरकमाल रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो जाने पर आक्रोशित यात्रियों स्टेशन पर जम कर रोड़ेबाजी कर हंगामा किया. नाराज लोगों ने स्टेशन कार्यालय में लगी मशीव व उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया. पथराव के कारण स्टेशन परिसर में भगदड़ मच गयी. स्टेशन प्रबंधक व रेलकर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचायी.
आपसपास के दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे. आक्रोशित लोगों का कहना था कि ट्रेन आने की सूचना नहीं देने के कारण वृद्ध यात्राी की मौत हो गयी. उपद्रवियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है. उनकी शिनाख्त होते ही उन पर कार्रवाई की जायेगी.