नियोजन प्रक्रिया अविलंब शुरू हो
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष से मिला शिक्षक अभ्यर्थी संघ का शिष्टमंडलतसवीर-पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद से मिलते संघ के प्रतिनिधितसवीर-5बेगूसराय(नगर). जिला पर्षद शिक्षक नियोजन इकाई की शिथिलता से आहत शिक्षक अभ्यर्थी कार्यानंद भवन जाकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह से कार्यानंद भवन बेगूसराय में जाकर […]
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष से मिला शिक्षक अभ्यर्थी संघ का शिष्टमंडलतसवीर-पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद से मिलते संघ के प्रतिनिधितसवीर-5बेगूसराय(नगर). जिला पर्षद शिक्षक नियोजन इकाई की शिथिलता से आहत शिक्षक अभ्यर्थी कार्यानंद भवन जाकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह से कार्यानंद भवन बेगूसराय में जाकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर राज्य अध्यक्ष श्री सिंह ने नियोजन के मसले को सर्वोपरि मानते हुए इसमें हस्तक्षेप कर नियोजन प्रक्रिया शुरू करवाने की बात कहीं. ज्ञात हो कि कमोवेश राज्य के सभी जिलों में नियोजन इकाई इसमें टाल-मटोल का रवैया अपना रहा हैं. इस मौके पर संघ के प्रवक्ता हिटलर कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार, मंतोष कुमार ने नियोजन प्रक्रिया को अविलंब शुरू कराने की मांग की. इस मौके पर बछवाड़ा के विधायक अवधेश कुमार राय, प्रशांत कुमार, शंभु कुमार, सज्जन कुमार, संतोष दास, नितेश कुमार, अमर कुमार मुखिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे.