160 पेड़ लगाने की बनी योजना बनी
साइकिलयात्रा एक विचार ने बसस्टैंड से लेकर काली स्थान चौक तक किया पौधारोपण तसवीर- पौधारोपण के लिए जगह चिन्हित करते लोगतसवीर-10बेगूसराय(नगर). साइकिलयात्रा एक विचार के द्वारा ग्रीन सिटी-बेगूसराय सीटी इस पर्यावरणीय प्रयास के तहत सोमवार को बस स्टैंड से लेकर काली स्थान चौक तक पौधारोपण करने हेतु चिह्नित किया गया. स्थान चयन करने के बाद […]
साइकिलयात्रा एक विचार ने बसस्टैंड से लेकर काली स्थान चौक तक किया पौधारोपण तसवीर- पौधारोपण के लिए जगह चिन्हित करते लोगतसवीर-10बेगूसराय(नगर). साइकिलयात्रा एक विचार के द्वारा ग्रीन सिटी-बेगूसराय सीटी इस पर्यावरणीय प्रयास के तहत सोमवार को बस स्टैंड से लेकर काली स्थान चौक तक पौधारोपण करने हेतु चिह्नित किया गया. स्थान चयन करने के बाद 150 से 160 पेड़ इन जगहों पर लगाने की योजना बनी. इस मौके पर बेगूसराय नगर निगम के मेयर संजय सिंह, वार्ड 35 के पार्षद मो मोख्तार, साइकिल यात्रा एक विचार के अमित जायसवाल, विजय प्रकाश, संजीत श्रीवास्तव, ओम प्रकाश भारद्वाज उर्फ पुट्टू समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर साइकिल यात्रा एक विचार के सदस्यों ने बताया कि हमारा प्रयास है कि कदम से कदम मिला कर बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र को ही नहीं वरन पूरे बेगूसराय जिले को इतना हरा-भरा बना दें कि हमारा जिला राज्य और देश देश के लिए हरियाली की एक मिशाल पेश कर सके.
