ठेका मजदूर महासंघ की भूख हड़ताल शुरू
बेगूसराय(नगर). बिहार प्रदेश ठेका मजदूर संघ से संबद्ध अखिल भारतीय ठेका मजदूर महासंघ की इकाई ने अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर जिला दूर संचार प्रबंधक के कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल सोमवार से शुरू कर दी. इस मौके पर मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की. इनकी प्रमुख मांगों में […]
बेगूसराय(नगर). बिहार प्रदेश ठेका मजदूर संघ से संबद्ध अखिल भारतीय ठेका मजदूर महासंघ की इकाई ने अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर जिला दूर संचार प्रबंधक के कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल सोमवार से शुरू कर दी. इस मौके पर मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की. इनकी प्रमुख मांगों में निष्कासित मजदूरों को अविलंब वापस लेने, प्रदेश तथा केंद्र के द्वारा श्रम नीतियों के आधार पर न्यूनतम मजदूरी व अन्य सुविधा मुहैया कराने, समस्त कार्यरत अस्थायी मजदूरों का परिचय पत्र उपलब्ध कराना प्रमुख है. इस मौके पर संघ के प्रदेश प्रभारी विजय कुमार सिंह ने मांगों को लेकर जोरदार आवाज बुलंद किया. इस भूख हड़ताल पर रामजी प्रसाद, अवध किशोर प्रसाद सिंह, अजित कुमार सिन्हा समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.