17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौनी जंकशन पर यात्रियों ने किया हंगामा

ट्रेन में पानी नहीं रहने से आक्रोशित हुए यात्रीहंगामे के कारण एक घंटा तक पूर्वांचल एक्सप्रेस बरौनी जंकशन पर खड़ी रहीट्रेन से उतर कर इंजन के सामने रेलवे पटरी पर बैठे बरौनी . भीषण गरमी व कड़ाके की धूप में इन दिनों सफर करनेवाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विभिन्न […]

ट्रेन में पानी नहीं रहने से आक्रोशित हुए यात्रीहंगामे के कारण एक घंटा तक पूर्वांचल एक्सप्रेस बरौनी जंकशन पर खड़ी रहीट्रेन से उतर कर इंजन के सामने रेलवे पटरी पर बैठे बरौनी . भीषण गरमी व कड़ाके की धूप में इन दिनों सफर करनेवाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विभिन्न स्टेशनों से खुलनेवाली गाडि़यों में पानी की कमी, सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से आये दिन रेल यात्रियों के आक्रोशित होने की लगातार सूचनाएं मिलते रहती हैं. यात्रियों के हंगामे के बाद भी विभिन्न रेलगाडि़यों में सुविधा मुहैया नहीं कराना रेल प्रशासन की उदासीनता को दरसाता है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे के बरौनी जंकशन पर सोमवार को 15048 डाउन पूर्वांचल एक्सप्रेस में पानी नहीं होने के कारण रेल यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. भीषण गरमी में ट्रेन में पानी नहीं रहने से यात्रियों को खाने-पीने तथा शौचालय आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बरौनी जंकशन पर ट्रेन रुकने के बाद यात्रियों का आक्रोश उमड़ गया और ट्रेन से उतर कर इंजन के सामने रेलवे पटरी पर बैठ गये. रेल प्रशासन ने कई बार ट्रेन को खोलने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित रेलयात्रियों ने वैक्यूम कर ट्रेन को रोक कर हंगामा करने लगे. इस घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. लोगों की भीड़ जमा हो गयी. यात्रियों में रेल प्रशासन के प्रति नाराजगी का भाव दिख रहा था. बाद में ट्रेन में सवार आक्रोशित रेल यात्रियों को समझा-बुझा कर ट्रेन को गंतव्य की ओर प्रस्थान किया गया. हंगामे के कारण एक घंटा तक पूर्वांचल एक्सप्रेस बरौनी जंकशन पर खड़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें