मांगों के प्रति सरकार गंभीर नहीं
दूरसंचार में कार्यरत अस्थायी मजदूरों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारीतसवीर-भूख हड़ताल पर बैठे कर्मीतसवीर-16बेगूसराय(नगर). दूरसंचार कार्यालय में कार्यरत अस्थायी मजदूरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. धरना पर बैठे मजदूरों के प्रतिनिधियों ने कहा कि दूर संचार प्रबंधक या जिला प्रशासन बेगूसराय की तरफ से इस संबंध में कोई पहल नहीं […]
दूरसंचार में कार्यरत अस्थायी मजदूरों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारीतसवीर-भूख हड़ताल पर बैठे कर्मीतसवीर-16बेगूसराय(नगर). दूरसंचार कार्यालय में कार्यरत अस्थायी मजदूरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. धरना पर बैठे मजदूरों के प्रतिनिधियों ने कहा कि दूर संचार प्रबंधक या जिला प्रशासन बेगूसराय की तरफ से इस संबंध में कोई पहल नहीं की जा रही है. इससे मजदूरों की स्थिति इस गरमी व धूप में बिगड़ती जा रही है. भूख हड़ताल की अध्यक्षता करते हुए बीटीइयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष शालिक सिंह ने मजदूरों की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि इनकी मांगों के प्रति गंभीर होने की जरू रत है. मजदूरों ने आरोप लगाया कि हमलोगों की मांगों की अनदेखी की जा रही है. इसे किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इस मौके पर रामजी प्रसाद, दीपक कुमार, स्वतंत्र कुमार सिंह, अवध किशोर सिंह, धर्मवीर शर्मा, सुनील कुमार, संयोग कुमार, दीपक कुमार, कुंदन कुमार, जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, राकेश कुमार समेत अन्य लोगों ने आवाज बुलंद की.
