बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करें डीएम

तसवीर-बैठक को संबोधित करतीं डीएम.तसवीर-23,24बेगूसराय(नगर). समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में डीएम सीमा त्रिपाठी ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता को बिजली से संबंधित कोई शिकायत न हो यह सुनिश्चित करना हम सब का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 8:04 PM

तसवीर-बैठक को संबोधित करतीं डीएम.तसवीर-23,24बेगूसराय(नगर). समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में डीएम सीमा त्रिपाठी ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता को बिजली से संबंधित कोई शिकायत न हो यह सुनिश्चित करना हम सब का दायित्व है. उन्होंने सभी अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र में इस पर लगातार नगर रखने को कहा. इस मौके पर जिलाधिकारी ने विद्युत आपूर्ति, विद्युत वितरण, राजस्व संग्रह, संबंध विच्छेद, छापेमारी, प्राथमिकी, नीलाम पत्रवाद आदि की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने बैठक में ग्रिड सब स्टेशन एवं पावर सब स्टेशन के लिए भूमि उपलब्धता की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने राजस्व में खराब प्रदर्शन करने वाले अभियंताओं को चेतावनी देते हुए अविलंब सुधार लाने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version