भाजपा नेता की गोली मार कर हत्या (बेगूसराय)
घटना के विरोध में पांच घंटे तक एनएच 31 जामबलिया (बेगूसराय). थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर जयंती पेट्रोल पंप के समीप भाजपा बलिया मंडल के कोषाध्यक्ष 55 वर्षीय कमल नयन सिंह की सोमवार की देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भाजपा […]
घटना के विरोध में पांच घंटे तक एनएच 31 जामबलिया (बेगूसराय). थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर जयंती पेट्रोल पंप के समीप भाजपा बलिया मंडल के कोषाध्यक्ष 55 वर्षीय कमल नयन सिंह की सोमवार की देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भाजपा नेता अपनी दुकान पर सोये हुए थे. इसी क्रम में हथियार से लैस अपराधियों ने बगैर कुछ कहे भाजपा नेता के सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी रात में मिलते ही लोगों को घटनास्थल पर जुट गये. जानकारी मिलते ही बलिया के थानाध्यक्ष नीरज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. घटना के बाद आसपास के लोगों में तनाव है. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच कर राष्ट्रीय उच्च पथ 31 को पेट्रोल पंप के समीप जाम कर दिया, जिससे घंटों यातायात बाधित रहा. सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसपी मनोज कुमार, एएसपी कुमार आशीष, सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह, बलिया के एसडीओ मुकेश पांडेय पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को काफी समझा-बुझा कर जाम को समाप्त कराया. पुलिस ने पीडि़त परिवार को अविलंब इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.