पूरे देश में सुनाई देगी बिहार के जनादेश की गूंज : अनंत कुमार
बीहट : बिहार के जनादेश की गूंज पूरे देश में सुनाई देगा. भाजपा के सहारे पिछले चुनाव में जीत हासिल करने वाला जदूय को इस चुनाव में सीटों के लाले पड़नेवाले हैं, क्योंकि बिहार की जनता भाजपा के विकास समीकरण के साथ अपने को जोड़ने का मन बना चुकी है.
उक्त बातें केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार ने भाजपा के तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, बीहट में कहीं. उन्होंने कहा कि विकास पुरुष भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर बरौनी खाद कारखाना शुरू करने का निर्णय बिहार के साथ-साथ बेगूसराय की जनता की खुशहाली के लिए किया गया. उन्होंने यूपीए की सरकार एवं उनके समर्थक पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि विगत 10 वर्षो से बरौनी में बंद पड़े खाद कारखाना को चालू करने की दिशा में सार्थक पहल नहीं करना क्षेत्र की जनता के साथ सौतेलापन व्यवहार किया गया.
उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से जिले के सभी सातों विधानसभा सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी की जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा देने की अपील की. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि जदयू-राजद-कांग्रेस गंठबंधन जनता के साथ धोखा है. जनता को उनकी कथनी और करनी का अंतर समझ में आ गयी है. इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि 12 महीनों में एक लाख करोड़ की लागत से विकास की योजनाएं बिहार में चलायी गयीं, उनमें से सिर्फ 10 हजार करोड़ की राशि की योजना की स्वीकृति बेगूसराय के प्रति प्रधानमंत्री का विशेष अनुग्रह दिखाने के लिए काफी है.
इस मौके पर बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि बरौनी खाद कारखाना को चालू करने के लिए राशि की स्वीकृति एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री का स्वयं कारखाने का निरीक्षण करना बेगूसराय के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है. लोकसभा चुनाव के दौरान जनता के साथ किये गये वादे को नरेंद्र मोदी की सरकार धरातल पर उतारने का काम कर रही है. आनेवाले समय में बेगूसराय एक बार फिर औद्योगिक नगरी के रू प में शुमार होगी. इस मौके पर बेगूसराय के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बिहार प्रभारी को सगुनियां प्रभारी बताते हुए कहा कि जब भी ये आते हैं अच्छा सगुन लेकर ही आते हैं.
इस बार भी कार्यकर्ताओं की मदद से बेगूसराय की सभी विधानसभा सीटों को जीत कर अपने प्रभारी को तोहफा देने का संकल्प पूरा किया जायेगा. इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ललन कुंवर ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों व कम समय में किये जा रहे विकास व खास कर बेगूसराय में बंद पड़े विकास के द्वार खुलने से लोगों में उत्साह है.
यह उत्साह आगामी विधानसभा के चुनाव में दिखाई पड़ेगा. सम्मेलन को वरिष्ठ भाजपा नेता रामलखन सिंह, नगर विधायक सुरेंद्र मेहता, विधान पार्षद सह राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार, पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह, पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह, महेश्वर सिंह बाबा, सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब, कृष्णमोहन पप्पू, मृत्युंजय कुमार वीरेश, हीरालाल सिंह, बलराम सिंह, वंदना सिंह, विवेक गौतम, विकास कुमार समेत अन्य भाजपा के नेता उपस्थित थे. अध्यक्षता बीहट नगर मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार ने की एवं संचालन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष फुलेना राय ने किया. भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब समेत अन्य लोगों के द्वारा मंत्री को चादर व बुके से सम्मानित किया गया.