बरौनी जंकशन पर यात्रियों ने किया हंगामा

बरौनी : भीषण गरमी व कड़ाके की धूप में इन दिनों सफर करनेवाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विभिन्न स्टेशनों से खुलनेवाली गाड़ियों में पानी की कमी, सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से आये दिन रेल यात्राियों के आक्रोशित होने की लगातार सूचनाएं मिलते रहती हैं. यात्रियों के हंगामे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 8:38 AM
बरौनी : भीषण गरमी व कड़ाके की धूप में इन दिनों सफर करनेवाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विभिन्न स्टेशनों से खुलनेवाली गाड़ियों में पानी की कमी, सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से आये दिन रेल यात्राियों के आक्रोशित होने की लगातार सूचनाएं मिलते रहती हैं.
यात्रियों के हंगामे के बाद भी विभिन्न रेलगाड़ियों में सुविधा मुहैया नहीं कराना रेल प्रशासन की उदासीनता को दरसाता है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे के बरौनी जंकशन पर सोमवार को 15048 डाउन पूर्वाचल एक्सप्रेस में पानी नहीं होने के कारण रेल यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. भीषण गरमी में ट्रेन में पानी नहीं रहने से यात्रियों को खाने-पीने तथा शौचालय आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बरौनी जंकशन पर ट्रेन रुकने के बाद यात्राियों का आक्रोश उमड़ गया और ट्रेन से उतर कर इंजन के सामने रेलवे पटरी पर बैठ गये. रेल प्रशासन ने कई बार ट्रेन को खोलने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित रेलयात्राियों ने वैक्यूम कर ट्रेन को रोक कर हंगामा करने लगे.
इस घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. लोगों की भीड़ जमा हो गयी. यात्रियों में रेल प्रशासन के प्रति नाराजगी का भाव दिख रहा था. बाद में ट्रेन में सवार आक्रोशित रेल यात्रियों को समझा-बुझा कर ट्रेन को गंतव्य की ओर प्रस्थान किया गया. हंगामे के कारण एक घंटा तक पूर्वाचल एक्सप्रेस बरौनी जंकशन पर खड़ी रही.

Next Article

Exit mobile version