केंद्र व बिहार सरकार श्रमिक विरोधी
आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका संघ का कन्वेंशनतसवीर-कन्वेंशन को संबोधित करते सीटू नेता अंजनी कुमार सिंहतसवीर-21बेगूसराय(नगर). सीटू से संबद्ध बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की जिला इकाई का कन्वेंशन शहर के जे के स्कूल के प्रांगण में मीना कुमारी, शांति कुमारी, रेणु कुमारी की अध्यक्षता में किया गया. संचालन इंदिरा देवीख चंद्रकला देवी, सविता कुमारी, क्रांति […]
आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका संघ का कन्वेंशनतसवीर-कन्वेंशन को संबोधित करते सीटू नेता अंजनी कुमार सिंहतसवीर-21बेगूसराय(नगर). सीटू से संबद्ध बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की जिला इकाई का कन्वेंशन शहर के जे के स्कूल के प्रांगण में मीना कुमारी, शांति कुमारी, रेणु कुमारी की अध्यक्षता में किया गया. संचालन इंदिरा देवीख चंद्रकला देवी, सविता कुमारी, क्रांति कुमारी ने किया. इस मौके पर कन्वेंशन को संबोधित करते हुए सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि शासक वर्ग की केंद्र भाजपानीत मोदी सरकार एवं बिहार के सुशासन नामधारी नीतीश सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के कारण सभी प्रकार के स्कीम वर्क्स और संविदा एवं नियोजन कें मातहत कार्यरत महिला पुरुष कामगारों का शोषण लगातार बढ़ रहा है. इसी के तहत आंदोलन की रू प रेखा तैयार की गयी है. इसी कड़ी में आंदोलन के पहले चरण में 29 जून को पटना में बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ के महाधरने में बेगूसराय से हजारों की संख्या में भाग लेने का आह्वान किया. कन्वेंशन को पिंकी कुमारी, रंजु कुमारी, नीरू कुमारी, अनिता कुमारी, सुशीला कुमारी, सपना कुमारी समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.