क ागज पर चल रहा पशु अस्पताल

बेगूसराय(नगर): तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत पिपरा दोदराज पंचायत के नोनपुर गांव में पशु अस्पताल कागज पर चल रहा है. बताया जाता है कि यह पशु अस्पताल 1974 से है, लेकिन यहां पशु चिकित्सक भी रजिस्टर पर ही कार्यरत हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि आज तक यहां पदस्थापित चिकित्सक का दर्शन नहीं हो पाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 6:04 PM

बेगूसराय(नगर): तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत पिपरा दोदराज पंचायत के नोनपुर गांव में पशु अस्पताल कागज पर चल रहा है. बताया जाता है कि यह पशु अस्पताल 1974 से है, लेकिन यहां पशु चिकित्सक भी रजिस्टर पर ही कार्यरत हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि आज तक यहां पदस्थापित चिकित्सक का दर्शन नहीं हो पाया है. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इस पशु अस्पताल के बारे में आज तक न तो किसी जनप्रतिनिधि ने इसकी खबर ली और न ही विभागीय पदाधिकारी ने इसकी सुधि ली. बताया जाता है कि 14684 जनसंख्यावाली यह पंचायत है. इसमें पांच गांव आते हैं. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इसकी जांच करा कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version