अधिकतर चापाकल नहीं दे रहे पानी
धूप प गरमी के साथ बिजली भी दे रही दगासाहेबपुरकमाल. कई दिनों से जारी प्रचंड धूप और गरमी की परेशानी से त्रस्त प्रखंडवासियों को बिजली का अभाव और पेयजल का संकट भी हिला कर रख दिया है. क्षेत्र में बिजली की आंखमिचौनी और लगातार कई दिनों तक क्षेत्र से बिजली गायब रहने से गरमी से […]
धूप प गरमी के साथ बिजली भी दे रही दगासाहेबपुरकमाल. कई दिनों से जारी प्रचंड धूप और गरमी की परेशानी से त्रस्त प्रखंडवासियों को बिजली का अभाव और पेयजल का संकट भी हिला कर रख दिया है. क्षेत्र में बिजली की आंखमिचौनी और लगातार कई दिनों तक क्षेत्र से बिजली गायब रहने से गरमी से राहत हेतु घरों में लगे बिजली के पंखे शोभा की वस्तु बन कर रह गये हैं. पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न पंचायतों में गाड़े गये अधिकांश चापाकल भी लंबे समय से खराब हैं. इससे गरमी के मौसम में पानी की किल्लत स्वाभाविक है. रघुनाथपुर बरारी पंचायत के पूर्व मुखिया बालेश्वर आजाद का कहना है कि पीएचइडी के अधिकारी और संवेदकों की मिलीभगत से सरकारी चापाकल में कम पाइप गाड़े गये हैं. फलत: चापाकल गाड़ने के कुछ दिनों के बाद ही पानी देना बंद कर दिया है, जबकि खराब चापाकल की मरम्मत संवेदक को तुरंत कर देना चाहिए. परंतु, वर्षों बीत जाने के बावजूद उसे देखने कोई नहीं आता है. यही वजह है कि वर्ष 2012 में विधायक योजना से गाड़े गये सभी 119 चापाकल बेकार हैं. इस संबंध में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता विजय कुमार वर्मा का कहना है कि खराब चापाकलों की मरम्मत का कार्य जारी है. जहां खराब है, वहां की सूची अगर ग्रामीण स्तर से मिल जाये तो सभी चापाकलों को ठीक कर दिया जायेगा.