सूबे में एनडीए की सरकार बननी तय

बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरीपूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन समेत कई भाजपा नेता लेंगे भागतसवीर-तैयारी का जायजा लेते भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेतातसवीर-10(आवश्यक)बेगूसराय .19 जून को बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस सम्मेलन को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 6:04 PM

बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरीपूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन समेत कई भाजपा नेता लेंगे भागतसवीर-तैयारी का जायजा लेते भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेतातसवीर-10(आवश्यक)बेगूसराय .19 जून को बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस सम्मेलन को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. गुरुवार को प्रदेश भाजपा के नेता मिथिलेश तिवारी ने कार्यक्रम स्थल आरबीएस कॉलेज तेयाय पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह, प्रदेश भाजपा के नेता सूरजनंदन कुशवाहा के अलावा बेगूसराय के सभी भाजपा विधायक, विधान पार्षद व पार्टी के वरीय नेता भाग लेंगे. सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की जोरदार तैयारी की गयी है. इस सम्मेलन को लेकर भाजपा नेता अरविंद सिंह कार्यकर्ताओं से अधिक-से-अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की. तैयारी का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश भाजपा नेता मिथिलेश तिवारी ने कहा कि आनेवाले बिहार विधानसभा के चुनाव में एनडीए की सरकार बननी तय है. महागंठबंधन का कोई असर इस चुनाव में नहीं दिखेगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के एक साल के कार्यकाल में जिस तरह से देश में चौतरफा विकास का कार्य हो रहा है उससे बिहार में भाजपा गंठबंधन की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता.

Next Article

Exit mobile version