अंतिम दिन तीन लोगों ने भरा परचा
समाहरणालय परिसर में थी चहल-पहलकुल नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन तसवीर-नामांकन दाखिल करनेवाले प्रत्याशीतसवीर-5,6,7बेगूसराय(नगर). बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. अंतिम दिन नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों में खगडि़या जिले की मानसी अमनी ग्राम पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार सिंह, इसी जिले के परबत्ता प्रखंड […]
समाहरणालय परिसर में थी चहल-पहलकुल नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन तसवीर-नामांकन दाखिल करनेवाले प्रत्याशीतसवीर-5,6,7बेगूसराय(नगर). बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. अंतिम दिन नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों में खगडि़या जिले की मानसी अमनी ग्राम पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार सिंह, इसी जिले के परबत्ता प्रखंड के श्रीरामपुर निवासी रजनीश कुमार एवं खगडि़या जिले के ही परबत्ता विष्णुपुर निवासी रजनीश कुमार ने अपना परचा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के समक्ष दाखिल किया. इस तरह से नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक कुल नौ प्रत्याशियों ने इस चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन के अंतिम दिन समाहरणालय के बाहर गहमागहमी देखी गयी. नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी. प्रत्याशियों के साथ सिर्फ प्रस्तावकों को ही अंदर जाने की इजाजत थी. नामांकन के समाप्त होते ही नामांकन कार्य में लगे पदाधिकारियों, कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों ने राहत की सांस ली. नामांकन के बाद अब लोगों की निगाहें नाम वापस लेनेवाले अभ्यर्थियों पर टिकी है. नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि कितने प्रत्याशियों के बीच इस चुनाव में जोर-आजमाइश होगी.