रात में नहीं ठहरते चिकित्सक

पीएचसी, खोदावंदपुर में रात्रिकालीन सेवा चरमरायी रात्रि में ठहरने की व्यवस्था नहीं रहने से डॉक्टरों ने खड़े किये हाथखोदाबंदपुर. रात के समय चिकित्सकों के ठहरने की व्यवस्था नहीं रहने से अक्सर खोदाबंदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रात को चिकित्सक उपलब्ध नहीं रहते हैं. इसका खामियाजा रात में आनेवाले दुर्घटनाग्रस्त रोगी व गर्भवती महिलाओं को उठाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 9:04 PM

पीएचसी, खोदावंदपुर में रात्रिकालीन सेवा चरमरायी रात्रि में ठहरने की व्यवस्था नहीं रहने से डॉक्टरों ने खड़े किये हाथखोदाबंदपुर. रात के समय चिकित्सकों के ठहरने की व्यवस्था नहीं रहने से अक्सर खोदाबंदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रात को चिकित्सक उपलब्ध नहीं रहते हैं. इसका खामियाजा रात में आनेवाले दुर्घटनाग्रस्त रोगी व गर्भवती महिलाओं को उठाना पड़ता है. गुरुवार को ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ अमरनाथ साहु ने पूछे जाने पर बताया कि यहां डॉक्टरों को रात में ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे उन लोगों को रात्रि के समय ठहरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके लिए उन्होंने सिविल सर्जन एवं डीपीएम को लिखित रूप से सूचना दे दी है. डॉक्टरों को ठहरने के लिए एक भी कक्ष आवंटित नहीं है, ताकि रात्रि के समय चिकित्सक आराम कर सकें. उन्होंने यह भी बताया कि लगभग तीन माह पूर्व रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई थी. बैठक में उक्त मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया था. उसमें पीएचसी के उपरि मंजिल पर एक कक्ष डॉक्टरों को अलग करवाने का निर्णय भी लिया गया था. उक्त बैठक में प्रस्ताव को पारित कर दिया गया, लेकिन आज तक उस व्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दिया गया. इससे उन लोगों को रात्रि में ठहरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. थक-हार कर पीएचसी में पदस्थापित डॉक्टरों ने निर्णय लिया कि पीएचसी में रात के समय नहीं ठहरा जायेगा. विदित हो कि खोदावंदपुर पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अलावे डॉ अमरनाथ साहु, डॉ राजीव कुमार एवं डॉ प्रेम कुमार पदस्थापित हैं. कम डॉक्टरों की पदस्थापना से उन लोगों पर काम का बोझ भी बढ़ा रहता है.

Next Article

Exit mobile version