साहेबपुरकमाल में भीषण गर्मी से विभिन्न विद्यालयों के 48 बच्चे व शिक्षिका हुई बेहोश
प्रचंड गर्मी के बीच संचालित विभिन्न प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में सैकड़ों बच्चों के बेहोश हो जाने से विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों में खलबली मच गया.
साहेबपुरकमाल. प्रचंड गर्मी के बीच संचालित विभिन्न प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में सैकड़ों बच्चों के बेहोश हो जाने से विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों में खलबली मच गया. बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीनगर छर्रा पट्टी की शिक्षिका जयंती माला कुमारी भी बेहोश हो गयी, जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसेचक की वर्ग 7 की छात्रा सृजन कुमारी छात्रा के उमस भरी गर्मी की वजह से नाक से ब्लड निकलने लगा .जिससे विद्यालय में अफरा तफरी मच गया.आनन-फानन में शिक्षकों ने उसे बलिया के अस्पताल में भर्ती कराया. विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक और छात्र के बेहोश होने की खबर सुनकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनामिका कुमारी विद्यालय पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सभी बच्चों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल भेजवाया..उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीनगर छर्रा पट्टी की शिक्षिका के बेहोश होने के बाद जब उसे पीएचसी लाया गया. बीइओ अनामिका कुमारी और बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ प्रखंड अध्यक्ष शहजाद अंजुम अच्छू भी पीएचसी पहुंचकर शिक्षिका के स्वास्थ्य की जानकारी ली. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों के लगभग 48 बच्चे के बीमार होने की खबर मिली है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को रिपोर्ट भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है