दहेज के लिए विवाहित की हत्या

शव को किया गायब पति, ससुर सहित पांच लोग नामजदनावकोठी. थाना क्षेत्र के चक्का गांव में दहेज के लिए ससुरालवालों के द्वारा एक विवाहिता की हत्या कर शव करने का मामला प्रकाश में आया है. अपनी पुत्री की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाते हुए खगडि़या जिला स्थित माड़रगांव निवासी मदन पोद्दार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 6:03 PM

शव को किया गायब पति, ससुर सहित पांच लोग नामजदनावकोठी. थाना क्षेत्र के चक्का गांव में दहेज के लिए ससुरालवालों के द्वारा एक विवाहिता की हत्या कर शव करने का मामला प्रकाश में आया है. अपनी पुत्री की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाते हुए खगडि़या जिला स्थित माड़रगांव निवासी मदन पोद्दार ने नावकोठी थाने में कांड संख्या 66/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए पांच लोगों को नामजद किया है. प्राथमिकी के अनुसार, मदन पोद्दार की पुत्री रेखा कुमारी की शादी चक्का निवासी सुमन के संग 15 मार्च, 2010 को हुई थी. शादी के बाद से ही तीन लाख रुपये व एक मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी. इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जतायी तो पति, ससुर सहित पांच लोगों ने मिल कर मेरी बेटी की हत्या कर दी. साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से आरोपितों ने शव को ठिकाना लगा दिया है. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version