चार दिवसीय आर्य रक्षा रक्षार्थ वैदिक महासम्मेलन शुरूतसवीर- समारोह में भाग लेते अतिथितसवीर- 12गढ़हारा . आर्य समाज गढ़हारा-बरौनी में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्र रक्षार्थ वैदिक महासम्मेलन का आयोजन किया गया. उक्त सम्मेलन का उद्घाटन भाजपा नेता केशव शांडिल्य ने दीप प्रज्जवलित कर किया. श्री शांडिल्य ने कहा कि अगर दयानंद सरस्वती नहीं होते तो देशा में छुआछूत जैसी खतरनाक भावना खत्म नहीं होती. उन्होंने दयानंद सरस्वती के बताये रास्ते पर चलने की अपील की. श्री शांडिल्य ने कहा कि आज के दौर में अंधविश्वास, रूढ़ीवादी व पाखंड बृहत रूप ले रहा है. इस कुरीतियों को दूर भगाने के लिए जागरूक होने की जरूरत है. इस सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों के आर्य समाज के प्रतिनिधि भाग लेने पहुंचे हैं. आर्य वैदिक विद्वान पंडित महेंद्र पाल आर्य, बहन सुडेरा आर्य आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता नवीन चौधरी, मनोज झा, गोपाल कुमार, ब्रजेश कुमार, राजेश मार्शल, लक्ष्मी साह आदि उपस्थित थे.
दयानंद सरस्वती ने छुआछूत को खत्म किया
चार दिवसीय आर्य रक्षा रक्षार्थ वैदिक महासम्मेलन शुरूतसवीर- समारोह में भाग लेते अतिथितसवीर- 12गढ़हारा . आर्य समाज गढ़हारा-बरौनी में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्र रक्षार्थ वैदिक महासम्मेलन का आयोजन किया गया. उक्त सम्मेलन का उद्घाटन भाजपा नेता केशव शांडिल्य ने दीप प्रज्जवलित कर किया. श्री शांडिल्य ने कहा कि अगर दयानंद सरस्वती नहीं होते तो देशा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement