आज योगमय होगा पूरा जिला
योग दिवस : कार्यक्रम की तैयारी पूरी, एमआरजेडी कॉलेज में होगा विशेष आयोजनसुबह छह बजे महाविद्यालय में पहुंचने का समय दो हजार से अधिक लोग करेंगे योग सांसद डॉ भोला सिंह सहित सभी विधायक, विधान पार्षद, भाजपा के सभी पदाधिकारी, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं समेत अन्य लोग भाग लेंगे बेगूसराय(नगर). 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग […]
योग दिवस : कार्यक्रम की तैयारी पूरी, एमआरजेडी कॉलेज में होगा विशेष आयोजनसुबह छह बजे महाविद्यालय में पहुंचने का समय दो हजार से अधिक लोग करेंगे योग सांसद डॉ भोला सिंह सहित सभी विधायक, विधान पार्षद, भाजपा के सभी पदाधिकारी, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं समेत अन्य लोग भाग लेंगे बेगूसराय(नगर). 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कई कार्यक्रम होंगे. इसको लेकर जिले के विभिन्न भागों में उत्साह देखा जा रहा है. कई जगहों पर सुबह में योग शिविर का आयोजन होगा, जहां बड़ी संख्या में लोग इस शिविर में भाग लेंगे. जिलास्तरीय योग कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर योग स्तर की तैयारी की समीक्षा की गयी. इस मौके पर जिला संयोजक डॉ सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि इतने बड़े आयोजन की महत्ता को देखते हुए बेगूसराय में भी योग दिवस एमआरजेडी कॉलेज में मनाया जा रहा है. इसमें लगभग दो हजार से अधिक लोग योग प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. इस कार्यक्रम में भाग लेनेवाले लोगों को सुबह छह बजे महाविद्यालय में पहुंचने का समय दिया गया है. जिला संयोजक डॉ राय ने कहा कि इस कार्यक्रम में बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह सहित सभी विधायक, विधान पार्षद, भाजपा के सभी पदाधिकारी, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं समेत अन्य लोग भाग लेंगे. केडीएम पैलेस में भी लगेगा योग शिविर इसके अलावा शहर के केडीएम पैलेस के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए केडीएम पैलेस के प्रोपराइटर राजकुमार सिंह ने बताया कि इस शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसके अलावा भी कई जगहों पर शिविर का आयोजन किया गया है.