परिस्थिति के अनुसार परिवर्तन जरू री : सर्वेश

विधानसभा सम्मेलन के लिए रवाना हुए कार्यकर्तातसवीर- विधानसभा सम्मेलन के लिए रवाना होता कार्यकर्ताओं का जत्था.तसवीर-4(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). परिस्थिति की मांग के अनुसार परिवर्तन जरू री है और इसका एक मात्र विकल्प भाजपा ही है. उक्त बातें वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वेश कुमार ने सफापुर में आयोजित मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन में भाग लेने जाते हुए गंगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 7:03 PM

विधानसभा सम्मेलन के लिए रवाना हुए कार्यकर्तातसवीर- विधानसभा सम्मेलन के लिए रवाना होता कार्यकर्ताओं का जत्था.तसवीर-4(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). परिस्थिति की मांग के अनुसार परिवर्तन जरू री है और इसका एक मात्र विकल्प भाजपा ही है. उक्त बातें वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वेश कुमार ने सफापुर में आयोजित मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन में भाग लेने जाते हुए गंगा ग्लोबल ज्ञान परिसर, रमजानपुर में सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्मेलन स्थल के लिए रवाना करते हुए कहीं. लगभग 250 मोटरसाइकिल और 50 छोटी गाडि़यों के जत्थे को रवाना करते हुए श्री कुमार ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बेगूसराय जिले की सातों सीटों पर भाजपा को जिताने का संकल्प करें. उन्होंने कहा कि मटिहानी विधान सभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. विगत 10 वर्षों में कुछ ऐसा नहीं हुआ है, जिसकी गिनती की जा सके. जनता के लिए सबसे आवश्यक कार्यों में घोषित नीति के अनुरू प प्लस टू स्कूल में पढ़ाई की व्यवस्था करना, पूरे विधानसभा क्षेत्र में कोई भी डिग्री कॉलेज नहीं है. इसलिए यहां डिग्री कॉलेज की स्थापना करना, गंगा कटाव को रोकने के लिए नीति का निर्माण करना, बिजली व्यवस्था को ठीक करना, सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करना, किसानों की कर्ज माफी सहित अन्य कई समस्याएं हैं. उन्होंने कहा कि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के विकास पर ग्रहण लगा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version