सांसद ने मजदूरों की हड़ताल को कराया समाप्त

बेगूसराय (नगर). बीएसएनएल के मान्यता प्राप्त यूनियन भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले बिहार प्रदेश ठेका मजदूर संघ की जिला शाखा, बेगूसराय बीएसएनएल के अस्थायी मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने छठे दिन समाप्त करा दिया. सांसद ने बताया कि आरएलसी पटना के हस्तक्षेप एवं आग्रह पर उनकी मर्यादाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 7:03 PM

बेगूसराय (नगर). बीएसएनएल के मान्यता प्राप्त यूनियन भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले बिहार प्रदेश ठेका मजदूर संघ की जिला शाखा, बेगूसराय बीएसएनएल के अस्थायी मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने छठे दिन समाप्त करा दिया. सांसद ने बताया कि आरएलसी पटना के हस्तक्षेप एवं आग्रह पर उनकी मर्यादाओं का ख्याल रखते हुए ठेका मजदूर संघ ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को समाप्त करने का निर्णय लिया है. इस मौके पर सांसद ने ठेका मजदूरों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गयी तो उनके मामले को लोकसभा में उठाया जायेगा. इस मौके पर सांसद ने जिले में गिर रही संचार व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की. संघ के जिला मंत्री रामजी प्रसाद, अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह, सचिव डीएन दास समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version