राशि गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज
बखरी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हेमनपुर के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार पर सरकारी राशि गबन करने के मामले में बीइओ शंभु प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बखरी थाना कांड संख्या 151/15 में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शिक्षक अश्विनी कुमार ने वित्तीय वर्ष 2011-12 एवं 2012-13 में विद्यालय से विभिन्न मदों से […]
बखरी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हेमनपुर के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार पर सरकारी राशि गबन करने के मामले में बीइओ शंभु प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बखरी थाना कांड संख्या 151/15 में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शिक्षक अश्विनी कुमार ने वित्तीय वर्ष 2011-12 एवं 2012-13 में विद्यालय से विभिन्न मदों से कुल 9 लाख 47 हजार 6 सौ रुपये निकाले. इसके उपयोग एवं वितरण से संबंधित अभिलेख बार-बार मांगे जाने के बावजूद उपलब्ध नहीं कराया गया. जिला जनशिकायत कोषांग के द्वारा करायी गयी जांच के आलोक में सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ ने बखरी बीडीओ को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया.