सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
बलिया. थाना क्षेत्र के अवध-तिरहुत पथ पर कुरहा ढाला के पास शनिवार को दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया. मृतक कसहा दियारे के हरिलाल साह के पुत्र 21 वर्षीय प्रदीप कुमार है, जबकि घायल लखमिनियां के मो फैयान का पुत्र मो शहनवाज है. स्थानीय लोगों […]
बलिया. थाना क्षेत्र के अवध-तिरहुत पथ पर कुरहा ढाला के पास शनिवार को दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया. मृतक कसहा दियारे के हरिलाल साह के पुत्र 21 वर्षीय प्रदीप कुमार है, जबकि घायल लखमिनियां के मो फैयान का पुत्र मो शहनवाज है. स्थानीय लोगों ने घायल को उठा कर बलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया, जहां इलाज के बाद बेगूसराय रेफर कर दिया. बलिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.