किसानों की जमीन छीनने की हो साजिश : विद्यानंद

तसवीर- कन्वेंशन में भाग लेते कार्यकर्तातसवीर- 15साहेबपुरकमाल . संयुक्त वाम मोरचा एवं उनके जनसंगठनों का एक दिवसीय अंचल कन्वेंशन शनिवार को मध्य विद्यालय, साहेबपुरकमाल के प्रांगण में हुई. कन्वेंशन की अध्यक्षता सीपीआइ के देवव्रत सिंह, सीपीएम के कपिलदेव ठाकुर और माले के रमापति यादव ने संयुक्त रूप से किया. सीपीआइ (एम) के जिला मंडल सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 5:06 PM

तसवीर- कन्वेंशन में भाग लेते कार्यकर्तातसवीर- 15साहेबपुरकमाल . संयुक्त वाम मोरचा एवं उनके जनसंगठनों का एक दिवसीय अंचल कन्वेंशन शनिवार को मध्य विद्यालय, साहेबपुरकमाल के प्रांगण में हुई. कन्वेंशन की अध्यक्षता सीपीआइ के देवव्रत सिंह, सीपीएम के कपिलदेव ठाकुर और माले के रमापति यादव ने संयुक्त रूप से किया. सीपीआइ (एम) के जिला मंडल सदस्य विद्यानंद यादव ने कहा कि केंद्र में जब से पूंजीवादी की सरकार बनी है, तब से किसान, मजदूर, छात्र, नौजवानों पर हमला तेज हो गया है. भूमि अध्यादेश के जरिये किसानों की जमीन छीनने की साजिश हो रही है. ऐसे में वाम मोरचा को संघर्ष की जरूरत है. विधान परिषद चुनाव में वाम मोरचा के संयुक्त प्रत्याशी उषा सहनी को विजयी बनाने की अपील की गयी. इस अवसर पर माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार, सीपीआइ के अंचल मंत्री सरफराज आलम, गणेश चौधरी, उपेंद्र यादव आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version