खाना बनाने के दौरान महिला की मौत, दो मासूम घायल
भगवानपुर . थाना क्षेत्र की मोख्तियारपुर पंचायत के बथनाहा टोला में शनिवार की रात आग लग जाने से एक घर जल कर राख हो गया. अगलगी में झुलस कर एक महिला की मौत हो गयी. इस हादसे में दो बच्चे घायल हो गये. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मृतक जितेंद्र पासवान की […]
भगवानपुर . थाना क्षेत्र की मोख्तियारपुर पंचायत के बथनाहा टोला में शनिवार की रात आग लग जाने से एक घर जल कर राख हो गया. अगलगी में झुलस कर एक महिला की मौत हो गयी. इस हादसे में दो बच्चे घायल हो गये. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मृतक जितेंद्र पासवान की 35 वर्षीया पत्नी बिंदुला देवी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि खाना बनाने के क्रम में जितेंद्र पासवान के घर में आग लग गयी. इस घटना में बिंदुला व दो पुत्र भी आग की चपेट में आ गये. इलाज के दौरान बिंदुला ने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. घायल बच्चे में कल्लू कुमार व सचिन कुमार है. घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर सीओ सुधीर कुमार व थानाध्यक्ष गुंजन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. सीओ ने कहा कि पीडि़त परिवार को आपदा कोष से सहायता दी जायेगी.