योग को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह
बच्चों के साथ शिक्षकों व कर्मियों ने भी किया योगाभ्यासतसवीर-शिविर में योग का अभ्यास करते बच्चे व शिक्षकतसवीर-19(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). विश्व योग दिवस के मौके पर माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल, उलाव के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर बच्चों के साथ शिक्षकों, कर्मियों व उपस्थित अतिथियों ने भी योगाभ्यास किया. योग प्रशिक्षक […]
बच्चों के साथ शिक्षकों व कर्मियों ने भी किया योगाभ्यासतसवीर-शिविर में योग का अभ्यास करते बच्चे व शिक्षकतसवीर-19(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). विश्व योग दिवस के मौके पर माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल, उलाव के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर बच्चों के साथ शिक्षकों, कर्मियों व उपस्थित अतिथियों ने भी योगाभ्यास किया. योग प्रशिक्षक एसएस तिवारी के निर्देशन में योगार्थियों ने योग के कौशलों एवं हितों को भलीभांति आत्मसात किया. मौके पर जी स्कूल के रिजनल डायरेक्टर डॉ राजीव चौहान ने आयोजित इस योगाभ्यास को मन और तन को नियंत्रित कर आत्म उत्थान का सर्वोत्तम उपाय बताया. विद्यालय की प्राचार्या शीतल देवा ने योग को भारतीय संस्कृति का विश्व की समस्त संस्कृतियों के लिए उपहार माना. विद्यालय के निदेशक डॉ मनीष देवा ने कहा कि योग साधना ही सांस्कृतिक चेतना की आधारशीला होती है. योग शरीर को स्वस्थ और मन को शांत रखने का सर्वोत्तम माध्यम है. योग को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया.