इतिहास को समझने की जरूरत : आर्या

तसवीर- पुस्तक भेंट करते अतिथि तसवीर- 16गढ़हारा . भारतीय संस्कृति, सभ्यता की रक्षा के लिए इसके इतिहास को समझने की जरूरत है. खास कर युवा पीढ़ी के बच्चों में संस्कार डालने की जरूरत है. तभी हमारी संस्कृति बच पायेगी. उक्त बातें आर्य समाज, गढ़हारा में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्र रक्षार्थ वैदिक महासम्मेलन को संबोधित करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 9:06 PM

तसवीर- पुस्तक भेंट करते अतिथि तसवीर- 16गढ़हारा . भारतीय संस्कृति, सभ्यता की रक्षा के लिए इसके इतिहास को समझने की जरूरत है. खास कर युवा पीढ़ी के बच्चों में संस्कार डालने की जरूरत है. तभी हमारी संस्कृति बच पायेगी. उक्त बातें आर्य समाज, गढ़हारा में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्र रक्षार्थ वैदिक महासम्मेलन को संबोधित करते हुए वैदिक भजनो पदेशक बहन सुदेश आर्या ने कहीं. वहीं वैदिक प्रवक्ता पंडित महेंद्र पाल आर्य ने लोगों से अपील करते हुए महर्षि दयानंद सरस्वती के विचारों को अपने जीवन में अपनाने को कहा. वैदिक सम्मेलन समारोह के मुख्य अतिथि नगर पर्षद के मुख्य पार्षद राजेश टुना ने सत्यार्थ प्रकाश का अध्ययन करने की बात कही. साथ ही उनके बताये मार्ग पर चलने की अपील की. मंच संचालन नवलकिशोर शास्त्री ने किया. मौके पर प्रधान मनोहर सिंह, प्रभात पाठक, अशोक कुमार गुप्ता, गोपीनाथ साह, गोदावरी देवी, सुखदेव यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version