सम्मानित किये गये मैट्रिक में सफल छात्र-छात्राएं

तसवीर- मेधावी छात्राओं को सम्मानित करते निदेशकतसवीर- 24वीरपुर. प्रखंड के अध्यन आश्रम कोचिंग संस्थान, जगदर में मैट्रिक परीक्षा की तैयारी करने वाले अधिकांश छात्रों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. सौरव कुमार 399, अंकुश कुमार 398, लल्लू कुमार 399, निकिल कुमार 395, रामसाजन कुमार 371, जागृति कुमारी 370, लक्ष्मी कुमारी 332 अंक लाकर प्रथम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 9:06 PM

तसवीर- मेधावी छात्राओं को सम्मानित करते निदेशकतसवीर- 24वीरपुर. प्रखंड के अध्यन आश्रम कोचिंग संस्थान, जगदर में मैट्रिक परीक्षा की तैयारी करने वाले अधिकांश छात्रों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. सौरव कुमार 399, अंकुश कुमार 398, लल्लू कुमार 399, निकिल कुमार 395, रामसाजन कुमार 371, जागृति कुमारी 370, लक्ष्मी कुमारी 332 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. उक्त सफल छात्र-छात्राओं ने सिविल सर्विसेज में जाने की इच्छा जाहिर की. रविवार को उक्त अध्सयन आश्रम में सफल छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर संस्थान के निदेशक राहुल कुमार ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. श्री कुमार ने कहा कि मेहनत करने पर सफलता खुद कदम चुमती है. उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बेहतर परीक्षाफल से संस्थान में उत्सवी माहौल है.

Next Article

Exit mobile version