पुलिस छावनी में तब्दील रहा शहर

बेगूसराय (नगर) : शिक्षक नेता सह विधान पार्षद वासुदेव सिंह के द्वादश श्रद्धकर्म के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर बेगूसराय शहर में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. वासुदेव बाबू के पोखड़िया स्थित आवास पर मुख्य कार्यक्रम को लेकर कचहरी रोड से उनके आवास तक जानेवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

बेगूसराय (नगर) : शिक्षक नेता सह विधान पार्षद वासुदेव सिंह के द्वादश श्रद्धकर्म के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर बेगूसराय शहर में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. वासुदेव बाबू के पोखड़िया स्थित आवास पर मुख्य कार्यक्रम को लेकर कचहरी रोड से उनके आवास तक जानेवाले मार्ग को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था.

डीएम मनोज कुमार, एसपी हरप्रीत कौर, सदर डीएसपी ललित मोहन शर्मा समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री के आनेवाले मार्ग व मुख्यमंत्री के बैठनेवाली जगह पर विशेष चौकसी बरती जा रही थी.

डीएम ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा व कार्यक्रम की रू परेखा को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह से आवश्यक विचार- विमर्श किया.

Next Article

Exit mobile version