वासुदेव बाबू का निधन व्यक्तिगत क्षति : नीतीश
* विधान पार्षद के श्रद्धकर्म में श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री, कहाबेगूसराय (नगर) : वासुदेव बाबू का निधन आम लोगों के साथ-साथ मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. उन्होंने टकराव से हट कर नयी ऊंचाई को प्राप्त कर समाज को नया संदेश दिया. ये बातें विधान पार्षद व राज्य के जाने-माने शिक्षक नेता वासुदेव सिंह के द्वादश […]
* विधान पार्षद के श्रद्धकर्म में श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री, कहा
बेगूसराय (नगर) : वासुदेव बाबू का निधन आम लोगों के साथ-साथ मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. उन्होंने टकराव से हट कर नयी ऊंचाई को प्राप्त कर समाज को नया संदेश दिया. ये बातें विधान पार्षद व राज्य के जाने-माने शिक्षक नेता वासुदेव सिंह के द्वादश श्रद्धकर्म के मौके पर शुक्रवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहीं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे सिर्फ एक दल के नेता नहीं थे, वरन अपने कर्म के जरिये अपने जीवन में उदाहरण पेश किया. मुख्यमंत्री ने भावुक होते हुए कहा कि वासुदेव वाबू के काम करने का नजरिया कुछ और था. एक बार मैंने हरित बिहार कार्यक्रम के लिए सभी विधायकों व विधान पार्षदों से एक-एक माह का वेतन सहयोग के रूप में देने की अपील की थी. वासुदेव बाबू को कहीं से इसके बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने भी इस कार्य में अपना वेतन देने की घोषणा कर दी.
मुझे जब पता चला और इस बारे में उनसे पूछा, तो उन्होंने कहा कि आपका यह कार्यक्रम अच्छा है और बिहार के किसानों के हित में है, इसलिए मैं भी सहयोग कर रहा हूं. इस तरह का जनप्रतिनिधि मिलना मुश्किल है. पुष्प अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री वासुदेव बाबू की तसवीर को देख कर भावविह्वल हो उठे. दो मिनट का मौन रख कर उन्होंने वासुदेव बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता पूर्व विधायक सह माकपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने की.
मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह, पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, सांसद डॉ भोला सिंह, पूर्व सांसद सह भाकपा के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद रामजीवन सिंह, मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति समरेंद्र प्रताप सिंह, विधान पार्षद विनोद चौधरी, डॉ तनवीर हसन, रूदल राय, रोमा भारती, बछवाड़ा के विधायक अवधेश कुमार राय, पूर्व विधान पार्षद दिलीप चौधरी, उषा सहनी,
माकपा के राज्य सचिव विजयकांत ठाकुर, सीटू के राज्य सचिव गणोश शंकर सिंह, सवर्ण आयोग के राज्य उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह, नगर विधायक सुरेंद्र मेहता, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, नगर अध्यक्ष भूमिपाल राय, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष भोलाकांत झा, जदयू राज्य परिषद सदस्य शकुंतला गुप्ता, जिला पर्षद की अध्यक्ष इंदिरा देवी, नगर निगम के महापौर संजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह,
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभय कुमार साजर्न, पूर्व जिलाध्यक्ष शांति स्वामी, जदयू नेता जवाहरलाल भारद्वाज, रामवरण सिंह, देव कुमार, भाकपा नेता गणोश सिंह, विशुनदेव सिंह, माकपा नेता अंजनी कुमार सिंह, रत्नेश झा, सुरेश यादव, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमानंद चौधरी, सचिव सुधाकर राय, राज्य कार्यसमिति सदस्य डॉ सुरेश प्रसाद राय, एसएनएन कॉलेज, चमथा के प्राचार्य प्रो अशोक कुमार सिंह, खम्हार कॉलेज के प्राचार्य राजेंद्र सिंह, शिक्षक नेता रामनरेश पांडेय, अमरेंद्र कुमार सिंह,
मिथिलेश मिश्र, महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह, बीपी स्कूल की पूर्व प्राचार्य डॉ चंद्रपुनीता, आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह, डॉ नलिनी रंजन सिंह, विद्यापति राय, डॉ वलवन कुमार, अरविंद सिंह, जिला पार्षद बलराम सिंह, भाजपा जिला महामंत्री कृष्णमोहन पप्पू, मृत्युंजय कुमार वीरेश, प्रो शालीग्राम सिंह, कर्मचारी नेता शशिकांत राय समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.