जिले में बोर्ड का बेहतर रिजल्ट

मैट्रिक परीक्षा परिणाम को लेकर जिले के छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर बेगूसराय (नगर) : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मैट्रिक परीक्षा के बेहतर परिणाम से छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. परिणाम आने के बाद सफल छात्र-छात्राओं को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया जा रहा है. नगर निगम क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:40 AM
मैट्रिक परीक्षा परिणाम को लेकर जिले के छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर
बेगूसराय (नगर) : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मैट्रिक परीक्षा के बेहतर परिणाम से छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. परिणाम आने के बाद सफल छात्र-छात्राओं को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया जा रहा है.
नगर निगम क्षेत्र के सिंघौल वार्ड नंबर एक निवासी अरुण मालाकार के पुत्र जुलियस सीजर ने 415 अंक प्राप्त कर जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है.
उसके पिता जीडी कॉलेज में एक कर्मचारी हैं. उसकी मां उर्वशी कुमारी सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय महारथपुर में शिक्षिका है. परीक्षा परिणाम आने के बाद सफल छात्र ने कहा कि वह आइआइटी में सफलता हासिल कर अपने समाज और देश की सेवा करना चाहता है. इस मौके पर विनोदपुर हाइस्कूल के प्राचार्य रमेंद्र पांडेय, विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे.
चेरियाबरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार राजेश्वरी उच्च विद्यालय के छात्र मुकुंद कुमार गोस्वामी ने 431 अंक लाकर जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. गोस्वामी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गुरु सुपर जीनियस क्लासेज के अमित प्रभाकरण को दिया है.
दूसरी ओर महेंद्र सावित्री महाविद्यालय मंझौल के छात्र केशव कुमार ने 410 अंक लाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है, जबकि एमआरजेडी कॉलेज के छात्र विजय प्रताप ने 396 अंक लाकर काफी प्रसन्न है. उसकी इस सफलता पर शिक्षक सौरभ कुमार ने बधाई दी. गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय मालीपुर मुसेपुर के छात्र अजय कुमार दास ने 418 अंक लाकर बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं छात्र अपराजिता जो अयोध्या रामकुमारी उच्च विद्यालय कुम्हारसो की छात्र है. उसने 412 अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है.
छात्र अपराजिता के पिता सांख्यिकी कर्मी व माता शिक्षिका हैं. उक्त छात्र ने इस सफलता का श्रेय अपने दादा सेवानिवृत शिक्षक अखिलेश्वर प्रसाद एवं माता पूनम देवी को दिया है.
इसी तरह से मंझौल एकंबा की छात्र पिक निक कुमारी ने 343 अंक लाकर काफी प्रसन्न है. इसके अलावे भी जिले के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के द्वारा परीक्षा परिणाम पर खुशी का इजहार किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version