उषा सहनी की जीत के लिए समिति गठित
बखरी. भाकपा अंचल परिषद की बैठक में वाम मोरचा की प्रत्याशी उषा सहनी को जिताने का संकल्प लिया गया. पार्टी कार्यालय सूर्य नारायण स्मारक भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अंचल मंत्री शिव सहनी ने कहा कि उषा सहनी गरीबों-वंचितों की आवाज उठायेंगी. बैठक में सात सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का गठन किया […]
बखरी. भाकपा अंचल परिषद की बैठक में वाम मोरचा की प्रत्याशी उषा सहनी को जिताने का संकल्प लिया गया. पार्टी कार्यालय सूर्य नारायण स्मारक भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अंचल मंत्री शिव सहनी ने कहा कि उषा सहनी गरीबों-वंचितों की आवाज उठायेंगी. बैठक में सात सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया. इसमें अंचल मंत्री शिव सहनी, सूर्यकांत पासवान, बलराम स्वर्णकार, संजय महतो, रामप्रयाग राय, दयमणी देवी, पंसस मो इसराफिल आदि शामिल हैं. बैठक की अध्यक्षता त्रिवेणी महतो ने की. मौके पर संजय महतो, जितेंद्र जीतू, राजीव राय, संजय राय आदि उपस्थित थे.