कुलपति को शिक्षक संघ ने दी बधाई
बेगूसराय(नगर). ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट को राज्य सरकार के वित्त विभाग के द्वारा बिना संशोधन के यथावत स्वीकार कर लिए जाने पर गणेशदत्त महाविद्यालय, बेगूसराय शिक्षक संघ के सचिव सिनेटर प्रो लालबहादुर सिंह ने कुलपति को बधाई दी है. प्रो सिंह ने कहा कि बिहार के अन्य विश्वविद्यालयों द्वारा […]
बेगूसराय(नगर). ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट को राज्य सरकार के वित्त विभाग के द्वारा बिना संशोधन के यथावत स्वीकार कर लिए जाने पर गणेशदत्त महाविद्यालय, बेगूसराय शिक्षक संघ के सचिव सिनेटर प्रो लालबहादुर सिंह ने कुलपति को बधाई दी है. प्रो सिंह ने कहा कि बिहार के अन्य विश्वविद्यालयों द्वारा राज्य सरकार को प्रेषित बजट को अपूर्ण बता कर संशोधित कर पुन: प्रेषित करने हेतु लौटा दिया गया, जबकि मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति की सूझ-बूझ से ही राज्य सरकार के द्वारा इसे स्वीकार कर लिया गया. जीडी कॉलेज शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डॉ राजेंद्र साह ने भी कुलपति को उनकी कार्य दक्षता के लिए बधाई दी है.