भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा (बेगसराय पेज वन)
तसवीर- हंगामा करते भाजपा कार्यकर्तातसवीर 23बखरी (बेगूसराय) . भाजपा के बखरी विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में विधायक रामानंद राम की कार्यशैली से नाराज कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा किया. नगर पार्षद सिधेश आर्य ने अपने संबोधन में विधायक के पांच वर्षों के कार्यकाल में विकास की गति को तेजी नहीं करने, जनता से दूरी बनाने व […]
तसवीर- हंगामा करते भाजपा कार्यकर्तातसवीर 23बखरी (बेगूसराय) . भाजपा के बखरी विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में विधायक रामानंद राम की कार्यशैली से नाराज कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा किया. नगर पार्षद सिधेश आर्य ने अपने संबोधन में विधायक के पांच वर्षों के कार्यकाल में विकास की गति को तेजी नहीं करने, जनता से दूरी बनाने व कार्यकर्ताओं की विधायक के प्रति नाराजगी की बातों को रखा. सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ता श्री आर्य के समर्थन में ताली बजाने लगे. इसी बीच मंच पर उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों ने उन्हें भाषण देने से रोक दिया. इससे आक्रोशित कार्यकर्ता हंगामा करने लगे. कार्यकर्ता श्री आर्य को भाषण जारी रखने की मांग करने लगे. वहीं, मंच के दायीं ओर बैठी अधिकतर महिला कार्यकर्ता स्थल से निकलने लगी. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव करते हुए पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह के आश्वासन पर सम्मेलन शुरू हुआ. हंगामे की वजह से मंच पर बैठे कई नेताओं के संबोधन के बजाय सीधे विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव को संबोधित करने को बुलाया गया.
