विप चुनाव भाजपा के लिए अग्निपरीक्षा : कृष्णनंदन

तेघड़ा . बिहार विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर भाजपा मंडल की बैठक ओमप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एनडीए के उम्मीदवार रजनीश कुमार के पक्ष में तेघड़ा मंडल में अधिक-से-अधिक मत दिलाने एवं उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तैयार की गयी है. इस मौके पर किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री कृष्णनंदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 5:04 PM

तेघड़ा . बिहार विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर भाजपा मंडल की बैठक ओमप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एनडीए के उम्मीदवार रजनीश कुमार के पक्ष में तेघड़ा मंडल में अधिक-से-अधिक मत दिलाने एवं उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तैयार की गयी है. इस मौके पर किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री कृष्णनंदन सिंह ने कहा कि विधान परिषद का चुनाव भाजपा के लिए अग्निपरीक्षा की घड़ी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर अपने उम्मीदवार की जीत पक्की करने का आह्वान किया. वाणिज्य मंच के जिलाध्यक्ष विवेक गौतम ने कहा कि भाजपा ही बिहार को विकास के पथ पर अग्रसर कर सकती है. बैठक में एनडीए गंठबंधन दलों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए चुनाव समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया. बैठक का संचालन दीप राय ने किया. मौके पर शंभु कुमार सिंह, डॉ उग्रनारायण पंडित, सुधीर मिश्रा, विजेंद्र यादव, हरेराम राय, सरोज राय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version