वाम मोरचा के प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

साहेबपुरकमाल. बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव के वाममोर्चा समर्थित प्रत्याशी उषा सहनी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ मंगलवार को विभिन्न गांव में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रत्याशी ने डीहा, डुमरिया, सादपुर, चौकी, रहुआ, फुलमल्लिक, कुरहा, बिंदटोली आदि गांवों में जनप्रतिनिधियों ने मिलकर प्रथम वरीयता का मत मांगा. इस दौरान उन्होंने पंचायती राज प्रतिनिधियों को उसका हक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 5:04 PM

साहेबपुरकमाल. बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव के वाममोर्चा समर्थित प्रत्याशी उषा सहनी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ मंगलवार को विभिन्न गांव में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रत्याशी ने डीहा, डुमरिया, सादपुर, चौकी, रहुआ, फुलमल्लिक, कुरहा, बिंदटोली आदि गांवों में जनप्रतिनिधियों ने मिलकर प्रथम वरीयता का मत मांगा. इस दौरान उन्होंने पंचायती राज प्रतिनिधियों को उसका हक और मान-सम्मान की रक्षा का वादा भी किया. जनसंपर्क अभियान में पूर्व प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार, अंचल मंत्री सरफराज आलम, राजेश सुमन, गणेश चौधरी, ललिता देवी, देवव्रत सिंह, अवध किशोर चौधरी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version